कार्यक्रम का नाम: PGICON 2025
आयोजक: पाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस, हल्द्वानी, उत्तराखंड
सहयोगी संस्था: डब्ल्यूपीजी ओंकोवर्सिटी सेंटर फॉर इंटीग्रेटिव एंड टोटल केयर (WHO CCET)
आयोजन तिथि: 13 से 15 नवम्बर 2025
स्थान: आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, पुष्पविहार, नैनीताल रोड, हल्द्वानी
—
🎯 मुख्य उद्देश्य
PGICON 2025 का उद्देश्य है—
विभिन्न चिकित्सा प्रणालियों जैसे आयुर्वेद, एलोपैथी, होम्योपैथी, यूनानी, सिद्ध, योग आदि के एकीकृत शोध और सहयोग को बढ़ावा देना।
देश-विदेश के 800 से अधिक प्रतिभागी और 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ इसमें भाग लेंगे।
स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए इंटीग्रेटिव और ट्रांसलेटरी रिसर्च (Integrative & Translational Research) पर मुख्य फोकस रहेगा।
—
💡 सम्मेलन की विशेषताएँ
हार्ट अटैक, स्ट्रोक, कैंसर, मधुमेह, लीवर रोग, ऑटोइम्यून डिज़ीज़ जैसे विषयों पर प्रमुख विशेषज्ञ अपने शोध और अनुभव साझा करेंगे।
यह सम्मेलन जीवनशैली आधारित रोगों की रोकथाम और उपचार के नये आयाम प्रस्तुत करेगा।
उद्देश्य यह है कि रोग को जड़ से खत्म करने के लिए पारंपरिक और आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों का संयोजन किया जाए।
