हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

ख़बर शेयर करें -

 नवंबर – कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर हरिद्वार में आस्था का अपार सैलाब उमड़ पड़ा है। लाखों श्रद्धालु देशभर से हरिद्वार पहुंचे और गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रही, और हर-हर गंगे के जयकारों से वातावरण गूंज उठा….

गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद पूजा-अर्चना की और दीपदान किया, जिससे हरिद्वार का माहौल भक्ति, श्रद्धा और आस्था से सराबोर हो गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपनी धार्मिक भावनाओं का इज़हार करते हुए गंगा की पवित्र लहरों में डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की।