प्रदीप दरियाल की मौत की जॉच की मांग को लेकर जौहार एवं रंग समाज द्वारा हल्द्वानी मे निकाला गया कैंडल मार्च

ख़बर शेयर करें -

मुनस्यारी के पातों गांव निवासी 25 वर्षीय युवक प्रदीप दरियाल पुत्र ललित सिंह 05 अक्टूबर काे हल्द्धानी से स्कार्पियों वाहन से धारचूला के लिए निकला। युवक के लापता होने पर जब ढूंढखोज की गई तो उसका वाहन पिथौरागढ़-धारचूला एनएच के किनारे बलुवाकोट के पास काली नदी किनारे दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिला जबकि प्रदीप लापता था। युवक के परिजनों की ओर से बलुवाकोट कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज की थी। प्रदीप का पता नहीं चलने पर क्षेत्रवासियों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी थी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगत मर्तोलिया के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन किया था।

40 किमी दूर काली नदी किनारे मिला था शव

प्रदीप दरियाल का शव घटनास्थल से लगभग 40 किमी दूर काली नदी किनारे पड़ा मिला। परिजनों ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए आज जौहार एवं रंग समाज द्वारा हल्द्वानी मे कैंडल मार्च निकाल कर कुमाऊं कमीश्नर दीपक रावत को न्यायिक जॉच की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा