पुलिस ने हिंदूवादी नेता विपिन पांडे को गिरफ्तार किया

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी, उजाला नगर बबाल के बाद हुई तोड़फोड़ और उपद्रव के मामले में पुलिस ने हिंदूवादी नेता विपिन पांडे को गिरफ्तार किया है। उन पर लोगों को उकसाने, इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ मैसेज पोस्ट करने और उपद्रव के लिए प्रेरित करने के आरोप हैं।

मुख्य बिंदु

आरोपी विपिन पांडे को गुरुवार शाम पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार उन्होंने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालीं, जिससे माहौल बिगड़ने की आशंका थी।

इसके अलावा पहले से दर्ज दो और मामलों में नामजद होने की पुष्टि हुई है।

उपद्रव में शामिल अन्य 4 लोगों की भी गिरफ्तारी पहले हो चुकी है।

पुलिस ने विपिन पांडे को कुमाऊँ चौकी से हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में कोतवाली में मामला दर्ज किया।