हल्द्वानी के छड़ायल नायक क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से बेसमेंट की खुदाई कराई जा रही थी। यह काम बिना किसी सरकारी अनुमति के किया जा रहा था।
जब इस अवैध खुदाई की सूचना प्रशासन को मिली, तो एसडीएम राहुल शाह के निर्देश पर मौके पर कार्रवाई की गई।
🚜 मौके पर क्या कार्रवाई हुई?
खुदाई में लगी हुई एक जेसीबी मशीन को सीज (जब्त) कर दिया गया
साथ ही एक डंपर को भी सीज किया गया
प्रशासन ने मौके पर ही काम रुकवा दिया
💰 जुर्माना भी लगाया गया
जेसीबी मालिक पर 2.30 लाख रुपए का जुर्माना
अवैध खुदाई करने वाले व्यक्ति पर 1.40 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया गया


