हल्द्वानी: जौहर महोत्सव का शानदार आगाज

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: सांस्कृतिक धरोहर और कुमाऊँनी परंपराओं को समर्पित जौहर महोत्सव का आज हल्द्वानी में भव्य शुभारंभ हुआ। महोत्सव के पहले दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। स्थानीय कलाकारों ने लोक नृत्य, झोड़ा-छपेली और लोकगीतों की प्रस्तुतियों से माहौल को उत्सवमय बना दिया।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे वरिष्ठ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया। मंच से वक्ताओं ने जौहर संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन की आवश्यकता पर बल दिया।

महोत्सव के दौरान स्थानीय हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजन और क्षेत्रीय उत्पादों की झलक भी देखने को मिली। आयोजन समिति के अनुसार, आगामी दिनों में भी कई सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।