परिवहन विभाग के द्वारा बेलबाबा स्थित एटीएस सेंटर का निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

*परिवहन विभाग के द्वारा बेलबाबा स्थित एटीएस सेंटर का निरीक्षण*

आज संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ गुरदेव सिंह के द्वारा सहायक संभागीय अधिकारी श्री वीके सिंह , आर आई टेक्निकल श्री अजय गुप्ता के साथ एटीएस सेंटर बेलबाबा का संयुक्त निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान कुछ वाहनों के पर नियमानुसार रिफ्लेक्टिव टेप, इंडिकेटर न लगे होने और टायर सही नहीं होने के कारण उनकी फिटनेस न करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर एटीएस इंचार्ज को निर्देशित किया गया कि वाहनों का नियमानुसार सही ढंग से परीक्षण करने के बाद ही वाहनों को फिटनेस जारी की जाए । वाहनो के टायर के साथ-साथ यांत्रिक स्थिति ठीक हो। वाहनो पर एच एस आर पी, लाइट, इंडिकेटर , रिफ्लेक्टिव टेप लगी हो। इस निरीक्षण के दौरान संस्थान प्रभारी को यह भी निर्देशित किया गया कि संस्थान के अंदर और बाहर फिटनेस फीस की निर्धारित संशोधित दरों को चस्पा किया जाये और निर्धारित फीस ही प्राप्त की जाए। वाहन स्वामियों/चालकों के साथ अनुशासित और सद् व्यवहार किया जाए और उन्हें आवश्यक जन सुविधाओं का उपलब्ध कराई जाए।

डॉ गुरदेव सिंह
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन)