पूछताछ के बाद बिलाली मस्जिद के इमाम मौलाना #आसिम क़ासमी और सहयोगी नज़र कमाल रिहा
#हल्द्वानी। #नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की लाइन नंबर 8 स्थित #बिलाली मस्जिद के इमाम मौलाना आसिम क़ासमी और उनके सहयोगी नज़र कमाल को केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा करीब की लंबी पूछताछ के बाद देर रात #रिहा कर दिया गया।


