हल्द्वानी मे राज्य स्थापना के रजत जयंती के शुभ अवसर पर महापौर गजराज बिष्ट ने खटीमा मेंन शहीद स्मारक पर जाकर राज्य के लिये शहीद हुए आंदोलनकारियों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
महापौर ने राज्य आंदोलनकारियों को अंगवस्त्र भेंट कर उनका सम्मान भी किया और उनको नमन किया।
बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड राज्य अनेकों आंदोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान का परिणाम है। मातृशक्ति और छात्र शक्ति ने इस आंदोलन में नेतृत्व की भूमिका निभाई। यह सम्मान समारोह न केवल उनके योगदान को स्मरण करने का अवसर है, बल्कि प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
इस अवसर पर विजय मनराल, दीवान डोगरा, गणेश ठुकराती, नीरज रस्तोगी, किशोर जोशी, सोबन सिंह समेत अन्य साथी उपस्थित रहे।
खटीमा मेंन शहीद स्मारक पर जाकर राज्य के लिये शहीद हुए आंदोलनकारियों की मूर्ति पर माल्यार्पण
